ईद के मौके पर पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में पोस्टर लगाए गए...इन पोस्टरों में तेजस्वी और लालू की तस्वीर के साथ ' वक्फ अमेंडमेंट बिल' और "वक्फ बिल रद्द करो' लिखा था... पोस्टरों में पीएम मोदी की तस्वीर भी थी, जिसे क्रॉस करके काटा गया था... विरोध करने वालों का कहना था कि मुस्लिमों को ईदी की खैरात नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकार चाहिए। केंद्र सरकार इस विधेयक को वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए बता रही है, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इस विधेयक से मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। ABP NEWS